राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से स्थिति साफ
राजस्थान में पिछले कांग्रेस सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद अब छात्रसंघ चुनाव के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे छात्रों को निराशा हाथ लगी हैं।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा ने कहा छात्रसंघ चुनाव के सवाल पर मीडिया को दिए गए बयान पर कहा कि राजस्थान में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना मेरी प्राथमिकता हैं।
मंत्री बोले – सरकार के स्तर पर होगा अंतिम फैसला
मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर मैं अभी कोई फैसला नहीं किया है, प्रेमचंद बेरवा पहले भी कह चुके हैं कि भाजपा ने ना तो चुनावों पर रोक लगवाई ना ही चुनाव करवाए, इसलिए मैं इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं करूंगा।
ऐसे में स्थिति साफ हो गई है कि भाजपा सरकार इस बार छात्रसंघ चुनाव करवाने के मूड में नहीं है।
उच्च शिक्षा विभाग ने कैलेंडर में जुलाई से 2 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों को कार्यालय उद्घाटन का समय दिया था लेकिन इस समय के बीच तो सरकार ने कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है।
जबकि चुनाव से तीन हफ्ते पहले छात्र संघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, लेकिन कैलेंडर की तारीख के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण अब छात्रसंघ चुनाव की संभावना नहीं है।
कई छात्र संगठन पिछले दो महीनों से चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे, अब एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि एनएसयूआई प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव समत प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव समेत छात्रों की समस्याओं को लेकर भाजपा का विरोध करेगी।