बाड़मेर के ये नेता अपने बेटे बेटियों के लिए मांग रहे टिकट, कर्नल सोनाराम व हेमाराम भी एक्टिव

News Bureau

बाड़मेर के ये नेता अपने बेटे बेटियों के लिए मांग रहे टिकट, कर्नल सोनाराम व हेमाराम भी एक्टिव 

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथी नेता अपने बेटे बेटियों व बहुओं को राजनीति में लाने के लिए अपनी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे है।

हेमाराम की बेटी सुनीता चौधरी दावेदार

बाड़मेर की गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने अगली बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है वही हेमाराम अपनी बेटी सुनीता चौधरी को राजनीति में लाना चाहते हैं, पिछले दिनों हेमाराम चौधरी ने अपने बेटे वीरेंद्र की याद में 25 करोड़ की जमीन उस पर हॉस्टल बनाया ।

वही हेमाराम की बेटी सुनीता को कांग्रेस पार्टी से गुड़ामालानी विधानसभा सीट से टिकट का दावेदार माना जा रहा है।

कर्नल सोनाराम डॉक्टर रमन के लिए मांग रहे टिकट

बायतु विधानसभा सीट से पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी से अपने बेटे रमन चौधरी के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं।

अमीन खान अपने बेटे की कर रहे पैरवी 

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अमीन खान अपने बेटे शेर मोहम्मद को टिकट देने के लिए पैरवी भी कर रहे हैं, अमीन खान के लंबे राजनीति का अनुभव एवं विवादों से दूरी रखने के कारण शेर मोहम्मद को टिकट का दावेदार माना जा रहा है।

अमराराम अपने बेटे अरुण के लिए मांग रहे टिकट

पचपदरा विधानसभा सीट से भाजपा नेता अमराराम चौधरी अपने बेटे अरुण चौधरी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें युवक ने मजाक मजाक में दान पात्र में दिया 100 करोड़ का चेक, मंदिर प्रशासन रह गया हैरान

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment