तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Tijara Assembly Election Result 2023
तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023
(चुनाव परिणाम जारी होने पर अपडेट कर दिया जाएगा।)
तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2018
2018 की विधानसभा चुनाव में तिजारा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संदीप कुमार ने चुनाव में जीत दर्ज की, संदीप कुमार को 59468 वोट प्राप्त हुए।
दूसरे स्थान पर रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अममाद्दुदीन अहमद को 55011 वोट प्राप्त हुए।
तीसरे स्थान पर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संदीप दायमा को 41345 वोट प्राप्त हुए।
चौथे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फजल हुसैन को 22189 वोट प्राप्त हुए
तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2013
तिजारा विधानसभा सीट से 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मामन सिंह ने चुनाव जीता एवं मामन सिंह को 69278 वोट प्राप्त हुए।
दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फजल हुसैन को 31284 वोट प्राप्त हुए।
तीसरे स्थान पर रहे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अममाद्दुदीन अहमद खान को 29172 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें थानागाजी विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Thanagazi Vidhansabha Election Result 2023
तिजारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2008
तिजारा विधानसभा सीट से 2008 के विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अममाद्दुदीन अहमद खान को अजीत प्राप्त हुई एवं 27567 वोट प्राप्त हुए, दूसरे स्थान पर रहे बीएसपी पार्टी के प्रत्याशी फजल हुसैन को 20736 वोट प्राप्त हुए एवं तीसरे स्थान पर रहे जेडीयू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को 17805 वोट प्राप्त हुए।