आधार में बेटे की जन्म तिथि नहीं बदली तो परेशान पिता ने दी जान

आधार में बेटे की जन्म तिथि नहीं बदली तो परेशान पिता ने दी जान

News Bureau
1 Min Read

डीडवाना के न्यू वहार बस्ती में रहने वाले एक युवक ने इसलिए आत्महत्या कर दी कि उसके बेटे के आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट नहीं हुई।

नई बस्ती में रहने वाले 31 वर्षीय राकेश कुमार सुबह करीब 5:30 अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ नजर आया।

परिजनों ने उसे फंदे से उतरा तो उसकी सांसें चल रही थी, लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

आधार में बेटे की जन्म तिथि नहीं बदली तो परेशान पिता ने दी जान

मृतक 31 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र मंगल राम दोसा में तेल मिल में मजदूरी करता है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में तीसरी कक्षा में करवाना चाहता था, स्कूल में एडमिशन तो हो गया परंतु बच्चों के आधार कार्ड और टीसी में जन्मतिथि में अंतर था।

राकेश ने दिल्ली तक चक्कर काटे

राकेश के बच्चे के स्कूल रिकॉर्ड में 2017 एवं आधार कार्ड में 2015 जन्मतिथि दर्ज थी।

इसके बाद राकेश ने आधार सेंटर पर इसे अपडेट करवाने का प्रयास किया। नहीं हुआ तो राकेश से दिल्ली यूआईडी ऑफिस भी गया लेकिन वहां भी जन्मतिथि अपडेट नहीं हो पाई।

इसके बाद राकेश अवसाद में था, और उसने आज सुबह आत्महत्या कर दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *