टि्वटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं , Twitter Followers kaise badhaye ( आसानी से लाखों फॉलोअर्स पाए )

टि्वटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं , Twitter followers Kaise badhaye Keyword – टि्वटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , टि्वटर पर फ़ॉलोअर कैसे बढ़ाए , टि्वटर…

टि्वटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं , Twitter followers Kaise badhaye

Keyword – टि्वटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , टि्वटर पर फ़ॉलोअर कैसे बढ़ाए , टि्वटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं , Twitter followers Kaise badhaye

सोशल मीडिया के इस जमाने में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो वर्ष कौन नहीं पढ़ाना चाहता हर कोई चाहता है कि वह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच पॉपुलर रहे , लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें फॉलोअर्स की आवश्यकता होती है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर कैसे बढ़ा सकते हैं ।

Twitter पर Followers कैसे बढ़ाए

 

  • अगर आप ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो ट्विटर पर आपको थोड़ा सक्रिय रहना होगा।
  • अगर आप ट्विटर पर फॉलो बढ़ाने के लिए फॉलो अनफॉलो की ट्रिक अपनाते हैं तो यह ट्रिक ज्यादा समय के लिए टिक नहीं पाती है और लोग जल्द ही हमें वापिस अनफॉलो कर के भाग जाते हैं।
  • आप अपने प्रोफाइल फोटो और बायोडाटा को रिक्त ना छोड़े , और हो सके तो आप अपनी वेबसाइट की लिंक भी जरूर ऐड करें । अगर आपके पास आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक , इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक शामिल कर सकते हैं। और अपने बायोडाटा में कुछ भी इंटरेस्टिंग लिखे ताकि लोग आपको फॉलो करने में जरा भी नहीं हिचकिचाए ।
  • आप ट्विटर पर ट्वीट करते समय हमेशा हैजटैग का प्रयोग करते रहे। क्योंकि ट्विटर पर हैज टैग काफी मायने रखता है।
  • आप बड़े सेलिब्रिटी को एवं पॉपुलर लोगों को फॉलो करें एवं उनके ट्वीट पर कमेंट जा रीट्वीट करें । अगर आप रि ट्वीट करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , Instagram pr followers kaise badhaye

  • इसके अलावा आप ट्विटर स्पेस में शामिल होकर लोगों से थोड़ी जान पहचान करें , ट्विटर स्पेस में जुड़े हुए लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे।
  • अगर आप टि्वटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए  किसी दूसरे वेबसाइटों पर पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसा ना करें । क्योंकि भविष्य में अगर हम टि्वटर अकाउंट वेरीफाई के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके अकाउंट पर न्यूनतम कुछ प्रतिशत लोगों की सक्रियता जरूरी है। और अगर आप दूसरी वेबसाइट से फॉलोअर्स खरीदते हैं तो वे फॉलोअर्स निष्क्रिय होंगे जो कि आपको टि्वटर वेरीफाई में प्रॉब्लम दे सकते हैं।

ट्विटर के फायदे , benefit of Twitter