बाड़मेर के दो पूर्व विधायक व भाजपा नेता आरएलपी में शामिल हुए, आरएलपी से मिल सकती है टिकट
बाड़मेर से शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत की भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया है वहीं चौहटन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक तरुण राय कागा ने भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया है।
बता दें की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जयपुर कार्यालय में पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल से मिलकर दोनों भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है।
अब संभावना है कि शिव विधानसभा सीट से जालम सिंह रावलोत, चंद्र प्रकाश जाणी, उदाराम मेघवाल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि शिव से किसको विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है।