राजस्थान विधानसभा के तीसरे दिन भी लगातार रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर हंगामे में हो रहे हैं , शुक्रवार को विधानसभा शुरू होने पर राजेंद्र राठौड़ ने रीट परीक्षा के बारे में बोलना चाहा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इजाजत नहीं दी लेकिन इसके बावजूद राजेंद्र राठौड़ ने रीट परीक्षा हुई धांधली को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की , वहीं विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच की भी मांग की ।
भारतीय जनता पार्टी ने इसलिए भी विरोध किया क्योंकि कल भारतीय जनता पार्टी के 4 विधायकों को बजट सत्र में निलंबित कर दिया गया था , भारतीय जनता पार्टी के सियार विधायक रामलाल शर्मा, मदन लाल दिलावर, चंद्रभान सिंह व अविनाश गहलोत को कल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निलंबित किया गया था।
सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ को कहा की आप एक राजनेता है एवं आप कल निलंबित किए गए चारों विधायकों को सदन में लेकर आ गए , और सदन में हंगामा करवा रहे हो, मुझे संसदीय परंपराओं का ज्ञान भी देने की कोशिश कर रहे हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने 12:26 पर विधानसभा को 1 घंटे के लिए स्थगित की , भाजपा नेताओं से निलंबन के संबंध में बैठकर बात करने के लिए विधान सभा को स्थगित किया गया ।
वही रीट परीक्षा के मामले में राज्य सरकार से विपक्ष लगातार जवाब मांग रहा है जिस पर राज्य सरकार आज जवाब दे सकती है। कल भी विधानसभा अध्यक्ष ने शांति की अपील करते हुए कहा था कि अगर विधानसभा में शांति रखी जाए तो राजस्थान सरकार रीट परीक्षा के संबंध में जवाब देने को तैयार हैं। कल भी विधानसभा में हंगामा होने पर सरकार रीट परीक्षा के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाई थी।
राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि जब तक चारों विधायकों का निलंबन रद्द नहीं हो जाता तब तक वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे ।
राजेंद्र राठौड़ रीट परीक्षा के मामले में लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।