Viral Video राशन कार्ड में दत्ता की जगह कुत्ता लिखा , युवक ने कुत्ते की आवाज में भोंककर किया विरोध
पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक व्यक्ति एक सरकारी गाड़ी में बैठे अधिकारी के सामने कुत्ते की आवाज में भोंक रहा है । इस व्यक्ति के अधिकारी के सामने भोंकने की वजह भी बड़ी अजीब है , एवं उससे भी ज्यादा इस व्यक्ति के विरोध करने के तरीके को देखकर लोग मजे ले रहे हैं।
राशन कार्ड में 'दत्ता' की जगह 'कुत्ता' लिखा तो भड़के शख्स ने कुत्ते की आवाज़ निकाल कर अधिकारी को घेरा लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.#ViralVideo #dutta #kutta #WestBengal #ReallyBharat pic.twitter.com/lUjV6p0oq2
— Really Bharat News (@ReallyBharat) November 19, 2022
यह घटना बंगाल के बांकुरा जिले की हैं , यहां के निवासी श्रीकांत दत्ता का जब पहली बार राशन कार्ड बना तो उन्होंने देखा कि उसमें उनका नाम श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा हुआ है । इसके बाद श्रीकांत ने राशन विभाग के कार्यालय पहुंचकर नाम सुधार के लिए अर्जी दी , राशन विभाग ने नाम भी बदल दिया लेकिन इस बार नाम फिर गलत कर दिया , श्रीकांत दत्ता का नाम शुरुआत में राशन कार्ड में श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था , लेकिन सुधार की अर्जी देने के बाद उनका नाम बदलकर श्रीकांत कुत्ता कर दिया गया ।
यह भी पढ़ें सावरकर का माफीनामा ? जान लीजिए सावरकर के बारे में , कांग्रेस हमेशा क्यों रहती है हमलावर
एवं इसके बाद जब श्रीकांत फिर अधिकारियों के पास पहुंचे तो अधिकारियों ने उनकी बात पर ज्यादा गौर नहीं किया , इसके बाद श्रीकांत ने कुत्ते की आवाज में भौकंकर अधिकारियों के सामने विरोध दर्ज करवाना पड़ा । इसी दौरान पास में खड़े किसी शख्स ने इस वीडियो को बना दिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं श्रीकांत के इस तरह से विरोध करने के बाद अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही नाम में सुधार का आश्वासन दिया है।