Vmou admission Last Date 2022 । Vmou ba fees । Vmou bsc admission 2023 । vmou ba additional fees

News Bureau
3 Min Read

Vmou admission Last Date 2022 ।

Vmou ba fees ।

Vmou bsc admission 2022 ।

vmou ba additional fees

 

राजस्थान का सबसे लोकप्रिय ओपन यूनिवर्सिटी यानी कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के एडमिशन आवश्यक दस्तावेज , एडमिशन लास्ट डेट, एडमिशन फीस, व वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा करवाए जाने वाले पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री, ग्रैजुएट डिग्री, डिप्लोमा कोर्स के फीस व सब्जेक्ट संबंधित सभी जानकारी हम इस आर्टिकल के जरिए आपके साथ साझा करेंगे।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा यह एक ओपन यूनिवर्सिटी है, जो 1 साल में दो बार विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का मौका देती है, जो जनवरी व जुलाई महीने में अलग-अलग सेशन स्टार्ट होते हैं।

हम आपको जुलाई 2022 के सेशन में एडमिशन कि स्टार्ट डेट , लास्ट डेट, एडमिशन फीस व सभी कोर्स की फीस के बारे विस्तार से बताएंगे।

 

Q.1- v m o u जुलाई सेशन 2022 ba,bcom,bsc एडमिशन लास्ट डेट क्या है?
A.1-वी एम ओ यू द्वारा जुलाई 2022 सेशन की एडमिशन जुलाई के लास्ट वीक में स्टार्ट हो चुके हैं, और लास्ट डेट 17 अगस्त 2022 हैं।

Q.2-VMOU का पूरा नाम क्या है?
A.2-वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (vardhman mahaveer open University)

Q.3- VMOU जुलाई सेशन 2022 b.a. की फीस क्या है ?
A.3- VMOU जुलाई सेशन 2022 में बैचलर ऑफ आर्ट्स के सामान्य सब्जेक्ट लेने पर 4200 से 4400 रुपए हैं।
प्रैक्टिकल सब्जेक्ट लेने पर फीस 5200 से 5400 है।

Q.4-VMOU जुलाई सेशन 2022 b.sc की फीस क्या है ?
A.4-VMOU जुलाई सेशन 2022 में बैचलर ऑफ साइंस की फीस 11,200 रुपए से 14000 रुपए है। जो आपके द्वारा लिए गए सब्जेक्ट पर निर्भर करेगी।

Q.5-VMOU जुलाई सेशन 2022 bcom की फीस क्या है ?
A.5-VMOU जुलाई सेशन 2022 में बैचलर ऑफ कॉमर्स की फीस 4200 से 4400 रुपए हैं।

Q.6- VMOU जुलाई सेशन 2022 में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
A.6-वी एम ओ यू जुलाई सेशन 2022 में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है,
1. विद्यार्थी का रंगीन फोटो (jpg)
2. विद्यार्थी का हस्ताक्षर (jpg)
3. विद्यार्थी के दसवीं की मार्कशीट (PDF file)
4. विद्यार्थी स्वयं की बैंक डायरी (PDF file)
5. आधार कार्ड नंबर
6. ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, संबंधित सामान्य जानकारी।

 

VMOU OLD QUESTION PAPER PDF DOWNLOAD। vmou old pepar । Kota open University old pepar। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी पेपर

Share This Article