voter ID online, voter ID download kaise kare, voter ID download, voter ID kaise dekhe, voter ID dekhen online , voter List 2021, voter list 2022, new voter list
Voter ID download kaise kare
भारत में मतदान करने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कहा जाता है। इसके अलावा वोटर आईडी को भारत में आइडेंटिटी कार्ड ( पहचान पत्र के रूप में) काम में लिया जाता है। वोटर आईडी भारत सरकार द्वारा एक वेध दस्तावेज है जोकि भारत में भारत के नागरिकों को मतदान करने के लिए छूट प्रदान करता है।
अगर आपका वोटर आईडी गुम हो गया है या फिर आपका वोटर आईडी किसी कारणवश फट गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो आप घर बैठे अपना नया वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। एवं आप इस वोटर आईडी को प्रिंटर की सहायता से प्रिंट करके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें
पेंशन चैक करने के लिए यहां क्लिक करें , pension kaise check Karen
- सबसे पहले भारत सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसकी लिंक पोस्ट के अंत में दी गई है।
- अगर आपका अकाउंट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर बना हुआ है तो अपने मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर दें
- अन्यथा न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, अपने मोबाइल नंबर वही दर्ज करें जो आपने वोटर आईडी बनाते समय यूज़ किए।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जैसे दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप अपने वोटर आईडी नंबर दर्ज करें।
- अगर आपको अपना वोटर आईडी नंबर याद नहीं है ‘ I don’t have EPIC number’ पर क्लिक करें।
- आज मांगी गई जानकारी को सही तरीके से भर दे।
- एवं अपने पासवर्ड बना दे।
- अब इसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी।
- एवं आप डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
- आप इसे स्क्रीनशॉट या पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते हैं, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आसानी से अपने मोबाइल से प्राप्त कर सको।
वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें Click
नरेगा जॉब कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें , Nrega Job Card List