राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम शुरू होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
राजस्थान में इस मानसून में ऐसी बारिश देखने को मिली लेकिन अब एक बार फिर से बारिश शुरू होने वाली है, राजस्थान में मानसून की वापसी के साथ ही बारिश का दौर एक बार तो थम गया लेकिन अक्टूबर महीने की शुरुआत में राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है लेकिन बारिश से इनकार भी नहीं किया जा सकता, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बारिश होने के आसार हैं, 12 13 अक्टूबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें अब ₹600 में मिलेगा उज्ज्वला गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जोधपुर
बारिश का दौर एक बार भले ही थम गया हो लेकिन कई जिलों में अब फिर तापमान गिरने वाला है सीकर फतेहपुर सिरोही जिले में तापमान की गिरावट देखी जा सकती है।