Website Se Paise Kaise Kamaye 2023 ( वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए )

Website se paise Kaise kamaye 2022 ( वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए )

अगर देखा जाए तो सभी लोग जो वेबसाइट बनाते हैं ‍‍,  वह वेबसाइट से अर्निंग करने के लिए ही वेबसाइट बनाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि वेबसाइट से कमाई कैसे होती है तो हम आपको बता दें कि आपने कभी वेबसाइट खोली है तो वेबसाइट पर विज्ञापन जरूर देखे होंगे वेबसाइट चाहिए न्यूज़ ,  स्पोर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी संबंधित हो।

लेकिन अब आपके मन मे सवाल आएगा की इन विज्ञापनों के पैसे कौन देता है ? तो इसका सीधा सा उत्तर है विज्ञापनदाता।

यानी कि अगर कोई कंपनी अपना प्रचार करना चाहती है तो आजकल हर कंपनी ऑनलाइन प्रसार करना बेहतर समझती है। क्योंकि कम्पनियां जानती है कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति एवं हर घर तक स्मार्ट मोबाइल पहुंच चुका है। 

इसीलिए यह कंपनियां गूगल को , या अन्य सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक , ट्विटर एवं इंस्टाग्राम को अपना प्रचार करने के लिए रुपए देती है।

एवं इसके बाद यह सभी सोशल मीडिया कंपनियां अपने अपने ऐप पर इन कंपनियों का प्रचार करती है। लेकिन गूगल अपने पास आने वाले विज्ञापनों को वेबसाइटों पर दिखाता हैं। 

रेसिपी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा विज्ञापन गूगल को दिए जा रही हैं क्योंकि कंपनियां दूसरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट के बजाय गूगल को सुरक्षित मानती है।

गूगल अपने विज्ञापनों को छोटी-छोटी वेबसाइट पर दिखाता है , हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि गूगल केवल छोटी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाता है , हमने छोटी वेबसाइट है इसलिए लेकिन क्योंकि गूगल पर छोटी वेबसाइटें ज्यादा है एवं बड़ी वेबसाइट कम है। लेकिन इससे पहले गूगल वेबसाइट का रिव्यू करता है कि वेबसाइट पर कोई भी हानिकारक सामग्री तो पब्लिक नहीं की गई है।

इसके बाद गूगल इन वेबसाइटों पर विज्ञापन दिखाता है एवं विज्ञापन दिखाने के बदले गूगल वेबसाइट को कुछ रुपए भी देता है। वैसे तो जितने विज्ञापनों पर वेबसाइट के दर्शक क्लिक करते हैं , उस हिसाब से गूगल उन्हें पैसे देता है। मान लीजिए कि किसी वेबसाइट ने अपने प्रचार के लिए गूगल को ₹100 दिए हैं एवं गूगल जब इसका प्रचार करेगा तो वेबसाइट मालिक को ₹61 दे देगा एवं बाकी बचे ₹39 रुपए गूगल अपने पास रख देता है।

इसी तरह किसी वेबसाइट पर 1000 दर्शक आने पर वेबसाइट मालिक लगभग 200 से ज्यादा कमाता है। 

इसी प्रकार वेबसाइट बनाने वाले लोग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाते हैं , अगर आप यह सोच रहे हैं कि वेबसाइट को गूगल पर कौन सर्च करता है , गूगल पर तो बहुत सारी वेबसाइट हैं। 

तो हम आपको बता देंगे गूगल पर जितनी वेबसाइट हैं उससे बहुत गुना ज्यादा लोग रोज गूगल पर कुछ ना कुछ जानकारी सर्च करते रहते हैं आम यूजर्स 1 दिन में दो से तीन बार गूगल पर कुछ ना कुछ तो जरूर सर्च करता है । कभी वह कुछ जानकारी पाने के लिए सर्च करता है तो कभी अपने मनोरंजन के लिए गूगल से चुटकुले या कहानियां आती ढूंढता है।

इसी तरह लोग गूगल से जुड़े हुए रहते हैं और गूगल से सर्च करते रहते हैं क्योंकि दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल है और एंड्राइड मोबाइल में गूगल ही एक अहम ब्राउज़र होता है जिससे कोई भी जानकारी आसानी से मिल सकती है।

आशा करते हैं अब आपको वेबसाइट से रुपए कैसे कमाए जाते हैं बेहतर रूप से समझ में आ गया है।

अगर आप भी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस प्रकार वेबसाइट बनाएं …(जानने के लिए यहां क्लिक करें)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts