गदर आंदोलन क्या हैं ? गदर पार्टी की स्थापना कब हुई

News Bureau

गदर आंदोलन क्या हैं ? गदर पार्टी की स्थापना कब हुई 

गदर आंदोलन कब हुआ , गदर आंदोलन का कारण क्या था , गदर आंदोलन क्यों हुआ , गदर पार्टी की स्थापना किसने की , गदर आंदोलन किसने किया , गदर पार्टी की स्थापना कब हुई , गदर आंदोलन कहां हुआ , Gadar party ki sthapna kab Hui , Gadar party ki sthapna kisne ki , Gadar aandolan kya hai , Gadar aandolan kab hua

गदर पार्टी / गदर आंदोलन

गदर पार्टी की स्थापना 1 नवंबर 1913 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में लाला हरदयाल द्वारा की गई थी , गदर पार्टी के प्रमुख नेताओं में रामचंद्र , बरकतउल्ला , रामदास पुरी , सोहन सिंह भाखना , करतार सिंह , भाई परमानंद  एवं भगवान सिंह थे ।

इस पार्टी की ‘ग़दर’ साप्ताहिक पत्रिका थी जो की मुख्य पत्रिका थी , 1 नवंबर 1913 को इस पत्रिका का पहला अंक उर्दू में प्रकाशित किया गया एवं इसके बाद इस पत्रिका को अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित किया गया।

गदर पार्टी अन्य पार्टियों से इस प्रकार अलग की थी , इसने स्वतंत्रता के लिए गोरिल्ला युद्ध की तकनीकी का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें गर्लफ्रेंड या किसी लड़की को लव लेटर देने की सजा क्या होती हैं ? कोर्ट ने सुनाई सजा

गदर पार्टी में मुख्यतः वे कार्यकर्ता थे जो भारत से कनाडा एवं अमेरिका के कई हिस्सों में बस गए थे , इनमें से ज्यादातर लोग पंजाब के किसान थे।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment