कैसरगंज सीट पर कब फाइनल होगा भाजपा प्रत्याशी का नाम, 3 मई अंतिम तिथि
भाजपा के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह की केसरगंज लोकसभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया गया है, इस लोकसभा सीट पर नामांकन की 3 मई अंतिम तिथि हैं।
बृजभूषण शरण सिंह का नाम फाइनल नहीं करने की वजह से इसे लोकसभा सीट की चर्चा देश भर में हैं, बृजभूषण शरण सिंह पिछले काफी समय से केसरगंज लोकसभा सीट पर प्रचार कर रहे हैं, केसरगंज से लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 में को वोटिंग होगी।
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 2023 की शुरुआत में महिला पहलवानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था, महिला पहलवानों का बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और धमकी का आरोप था।
अब केसरगंज लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने में महज 2 दिन का समय बचा है लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया।
इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने भी अभी तक प्रत्याशी के नाम पर फाइनल सहमति नहीं दी हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह ने नामांकन फॉर्म लिया है।