हिस्ट्रीशीटर किसे कहते हैं? हिस्ट्रीशीट कब खुलती हैं

News Bureau
2 Min Read

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते हैं? हिस्ट्रीशीट कब खुलती हैं ?

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते हैं? हिस्ट्रीशीट कब खुलती हैं , historysheeter kise kahate Hain , historysheeter Kaun hote Hain , हिस्ट्रीशीटर कौन होते हैं

 

हिस्ट्रीशीटर किसे कहते हैं एवं यह कौन होते हैं इसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने का प्रयास किया है, जब एक ही व्यक्ति एक समय अंतराल में लगातार अपराध कर रहा होता है एवं या तो वह पुलिस की पकड़ में नहीं आता है एवं अगर पुलिस की पकड़ में आता है तो जमानत पर बाहर होने के बाद फिर से अपराध कर लेता है तो संबंधित पुलिस थाना अधिकारी एसएसओ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे व्यक्ति पर हिस्ट्रीशीटर खोलने के लिए थाना अधिकारी एएसपी या फिर एसपी को जानकारी भेजते हैं एवं एसबीआई एसपी द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद उस व्यक्ति को हिस्ट्रीशीटर का दर्जा दिया जाता हैं , ऐसे व्यक्ति की सूची बनाकर एवं इस व्यक्ति के परिवार , दोस्त एवं व्यक्ति की आय सहित पूरी जानकारियां एकत्रित करके इसका रिकॉर्ड अपने पास रखती हैं।

एवं पुलिस हमेशा ऐसे लोगों पर निगरानी रखती है ताकि इन लोगों की गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा सके एवं उनके आपराधिक कार्यक्रमों पर पहले से ही अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग हमेशा के लिए बंद होने वाली हैं?

किसी भी व्यक्ति पर हिस्ट्री शीट खोलने के प्रकार के बारे में आपको बता दें कि इस हिस्ट्रीशीट दो प्रकार की होती है पहली वह होती है जिसमें कोई व्यक्ति चोरी करके ‍, लुट करके अपराध करता हैं , एवं हिस्ट्रीशीट के दूसरे प्रकार में इन अपराधियों को शामिल किया जाता है जो व्यक्ति किडनैप एवं अन्य जघन्य मामलों में लिप्त पाया जाता हैं।

हिस्ट्रीशीट कब खुलती हैं ? 

जब कोई व्यक्ति एक अपराधी एक से अधिक मामलों में दोषी साबित हो गया हैं , एवं फिर भी वह व्यक्ति अपराध के मामलों में लिप्त पाया जाता हैं तो उस व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खुलती हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *