यूनुस खान निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं खान
वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान का टिकट कटने के बाद यूनुस खान ने अपने समर्थकों के साथ बैठक करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
2003 एवं 2013 की विधानसभा चुनाव में डीडवाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक यूनुस खान वसुंधरा राजे की सरकार में मंत्री रहे थे, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में यूनुस खान को टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट के सामने चुनाव लड़ाया था।
लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट के सामने यूनुस खान चुनाव हार गए थे ।
23 के विधानसभा चुनाव में यूनुस खान ने डीडवाना से विधानसभा चुनाव में टिकट मांगी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काट दिया एवं अब यूनुस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है एवं 6 नवंबर को डीडवाना से नामांकन दाखिल करेंगे।
अभ अभी आप सभी का दिन सुभ रहे 🙏✅जय श्री दुर्गा माता की हार्दिक🎉🎊 शुभकामनाएं एवं वधाई हो
चितोड गढ में आप सभी का दिन सुभ रहे चुनाव आयोग🤝
Thanks for thr great article!
Thanks for thr great article!