खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का दुख: बेनीवाल के आगे मेरी भाजपा में भी नहीं चलती
खींवसर विधानसभा सीट से विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अपना दुख सुनाया है, डांगा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, मैं खुद भाजपा विधायक हू, लेकिन फिर भी मेरे क्षेत्र में आरएलपी की राजनीति चल रही है।
भाजपा विधायक ने सीएम को लिखा कि उनकी अभिशंसा के खिलाफ अधिकारियों को नियुक्ति दी जा रही है, जबकि हनुमान बेनीवाल जो चाहते हैं वही हो रहा है।

डांगा ने स्थानान्तरण की अनुशंसा की थी
उन्होंने लिखा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में पूरा खींवसर उपखंड व मूंडवा का आधा क्षेत्र आता है, खींवसर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, उप रजिस्ट्रार, बीसीएमओ, बीडीओ, सीबीईओ, डिस्काॅम के एईएन, जेईएन सहित कई अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए अनुशंसा की थी, लेकिन एक भी मेरी अनुशंसा के अनुसार नियुक्ति नहीं दी गई।
जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विचारधारा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का खींवसर में स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया।
दोनों पार्टियों से सांठगांठ कर राजनीति चल रहे बेनीवाल
डांगा ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वे खुद बीजेपी से विधायक हैं फिर भी आरएलपीसी सांसद हनुमान बेनीवाल दोनों पार्टियों से सांठगांठ करके अपनी राजनीति चला रहे है, यह मेरे साथ ही नहीं खींवसर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अन्याय है।
अगर ऐसा ही होता रहा है तो मैं और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी को कैसे मजबूत कर पाएंगे।