वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में कौन जीतेगा …. एग्जिट पोल

News Bureau
4 Min Read

वल्लभनगर विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

राजस्थान सहित भारत की कई विधानसभा एवं लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की गई , इन सीटों पर 30 अक्टूबर को विधानसभा एवं लोकसभा उपचुनाव मतदान हुए , जिसमें राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए जिनमें वल्लभनगर और धरियावद शामिल हैं । 

30 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के बाद हमारे को मिले संकेतों के अनुसार दोनों सीटों का चुनाव परिणाम क्या रहेगा जानिए ।  

 

वल्लभनगर चुनाव परिणाम

राजस्थान के आम चुनाव 2018 में वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शक्तावत ने जीत हासिल की थी एवं द्वितीय स्थान पर जनता सेना एवं तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी रही थी ‌‌, वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव कराए गए , कांग्रेस ने अपनी टिकट पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति पर शक्तावत को दी , वही जनता सेना ने अपनी टिकट रणधीर सिंह भिडर को दी , रणधीर सिंह भिंडर 2018 के विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं एवं पूर्व विधायक में विधायक रह चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में अपने पूर्व प्रत्याशी उदय लाल डांगी का टिकट काटकर हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा । भाजपा से टिकट कटने के बाद उदय लाल डांगी ने आरएलपी का हाथ थामा , एवं डांगी आरएलपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े ।

 कौन जीतेगा ?

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख 53 हजार वोटर हैं। वल्लभनगर के उपचुनाव का रंग उदय लाल डांगी का भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आर एल पी में शामिल होने के बाद और रोचक हो गया , भाजपा के हिम्मत सिंह झाला राजपूत वोटरों को कांग्रेस से काटकर अपने साथ लाने में काफी सफल के दिख रहे थे ‌‌‌‌‍‌‍, वही आरएलपी के उदय लाल डांगी भाजपा के वोट काटने में जुटे हुए थे हालांकि उदय लाल डांगी ने सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी का नुकसान करते हुए जनता सेना के भी वोट काटे ‍, लेकिन उदय लाल डांगी कांग्रेस का नुकसान करने में ज्यादा सफल नहीं हुए। अगर उदय लाल डांगी व हिम्मत सिंह झाला कांग्रेस के वोट काटने में ज्यादा सफल नहीं हुए तो निश्चित ही कांग्रेस जीत दर्ज करेगी ‌‌‌। चारों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर होने की वजह से जीत हार का कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

लेकिन चुनाव जीतने की ज्यादा संभावना कांग्रेस के प्रति शक्तावत एवं आरएलपी के उदय लाल डांगी की है वहीं भारतीय जनता पार्टी चौथे स्थान पर रह सकती है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा था , कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता गुप्त रूप से उदय लाल डांगी का प्रचार कर रहे थे क्योंकि उदय लाल डांगी का टिकट कटने के बाद भाजपा के कुछ नेता नाराज हो गए थे।

दैनिक भास्कर के अनुसार कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है दैनिक भास्कर मैं अपने एग्जिट पोल में यह भी बताया कि जीत का ज्यादा अंतर नहीं रहेगा । करीब दो से तीन हजार तक का अंतर रखने की संभावना है।

लाइव रिजल्ट

वल्लभनगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2 नवंबर को जारी किया जाएगा ।

अगर आप वल्लभनगर विधानसभा का लाइव परिणाम देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।

यहां आपको विधानसभा वल्लभनगर के उपचुनाव का परिणाम लाइव दिखाया जाएगा।

https://www.reallybharat.com/live-result-mla-2021

 

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना