पढ़ते समय कैसे बैठना चाहिए, पढ़ते समय कैसे बैठे, पढ़ते समय क्या करना चाहिए, किस दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए , पढ़ते समय किस दिशा में बैठना चाहिए
पढ़ते समय कैसे बैठना चाहिए
कहते हैं कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ने के अल्लाह का कोई काम नहीं होता फिर भी विद्यार्थी क्यों नहीं पढ़ते हैं?
इसकी मुख्य वजह यही है कि कई बार विद्यार्थी अपने मन की एकाग्रता नहीं रख सकते हैं तो कई बार इसकी वजह बैठने की स्थिति हो सकती है।
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें online , Aadhar card mein photo change kaise karen
विद्यार्थियों को पढ़ते समय सबसे पहले एक शांत माहौल की तलाश करनी चाहिए घर में जो कमरा सबसे शांत रहे उसे कमरे में बैठकर पढ़ना चाहिए।
इसके अलावा निम्न बातों का ध्यान रखते हुए पढ़ना चाहिए।
- पढते समय हमेशा अपना मुंह उत्तर दिशा की ओर या पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। एवं सोते समय विद्यार्थी को अपना सिर उत्तर दिशा की ओर या दक्षिण दिशा की ओर नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे अंधविश्वास नहीं बल्कि कुछ वैज्ञानिक तथ्य भी जुड़े हुए हैं।
- पढ़ते समय हमेशा नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ने की आदत डालें। चारपाई या पलंग पर बैठकर कभी भी पढ़ाई ना करें। अगर जमीन पर बैठकर पढ़ने की आदत नहीं है तो आप कुर्सी टेबल पर बैठ कर पढ़ सकते हैं। प्ले की कुर्सी पर बैठने की बजाए अगर आप स्टूल पर बैठो तो और बेहतर है। क्योंकि कुर्सी पर आराम कर सकते हैं और कुर्सी पर नींद आने की संभावना ज्यादा रहती है, इसीलिए हमेशा स्टूल पर बैठे हैं ताकि नींद आने पर एक बार नीचे गिरो तो फिर दुबारा कभी इस प्रकार की परेशानी फिर से ना हो।
- विद्यार्थियों को पढ़ते समय अपना मोबाइल ऑफ कर देना चाहिए या साइलेंट कर देना चाहिए। , क्योंकि अगर फोन की कोई भी रिंग बजेगी तो आपका पढ़ाई से ध्यान तुरंत हट जाएगा।
- कोशिश करें एक रफ कॉपी पास में रखे एवं हर इंपॉर्टेंट जानकारी को कॉपी में लिखते रहें। , कई बार कुछ चीज़ें बार-बार रटने से याद नहीं होती बल्कि लिखने से एक बार में ही याद हो जाती है।
- एक टाइम टेबल बनाकर निश्चित समय में पढ़ने की कोशिश करें , ताकि सभी विषयों को बराबर समय मिल सके।
- किसी भी मानचित्र को पढ़ने से पहले उसे उत्तर दिशा की और रखना चाहिए ताकि मानचित्र आसानी से समझ में आ जाए।
- पढ़ते समय पास में हमेशा पानी की बोतल रखें क्योंकि प्यास लगने पर आपको बाहर नहीं जाना पड़े, और आपका ध्यान पढ़ाई से भंग न हो।
- जहां प्रकाश की उत्तम व्यवस्था वही पढ़ने बैठे, अन्यथा आपकी आंखों को कमजोरी हो सकती है।