राजस्थान में 4 दिन तक होगी बारिश ‌, जोधपुर , बीकानेर में रहेगी उमस

News Bureau

राजस्थान में 4 दिन तक होगी बारिश ‌, जोधपुर बीकानेर में रहेगी उमस

राजस्थान में लोग गर्मी से परेशान है लेकिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर , जयपुर , अजमेर , कोटा एवं उदयपुर संभाग के 19 जिलों में सोमवार के बाद लोगों को राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है एवं अगले 3 दिनों तक इन क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहेगा बीकानेर ,जोधपुर,  बाड़मेर ,जैसलमेर , जालौर , हनुमानगढ़ , श्रीगंगानगर एवं पाली में अभी तक एक सप्ताह तक गर्मी के साथ उमस झेलनी पड़ेगी।

पश्चिमी राजस्थान में अगले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है एवं करौली , भरतपुर एवं जयपुर के चौमूं , अलवर के थानागाजी एवं दोसा के महुआ , चित्तौड़गढ़ के भोपालसगर क्षेत्रों में हल्की एवं मध्यम बारिश दर्ज की गई।

25 जून को अजमेर , अलवर, बांसवाड़ा, बारां,भरतपुर ,भीलवाड़ा, झालावार , झुंझुनू , सीकर , कोटा,  प्रतापगढ़ , सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं 26 जून को भरतपुर‍ , भीलवाड़ा,  बूंदी, करौली ,कोटा , प्रतापगढ़ , सवाई माधोपुर,  टोंक व चित्तौड़गढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

27 जून को बारां , झालावाड़ व कोटा में भारी बारिश की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें आधार कार्ड में कैसे करवाएं फोटो चेंज, अगर आपको पसंद नहीं है अपने आधार कार्ड की फोटो तो ऐसे करवाएं अपडेट

वहीं पश्चिमी राजस्थान के लोगों को अभी तक 1 सप्ताह तक बारिश का इंतजार करना होगा।

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment