घर से मच्छर कैसे भगाएं, घरेलू तरीके से दूर भगाएं मच्छर ! रात में सोएंगे चैन की नींद
बारिश का मौसम हो या या गर्मियों का मौसम हो, मच्छरों के आतंक से हर कोई परेशान हो जाता हैं। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कई लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो कई लोग स्प्रे या केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके मच्छरों को घर से भगाने की कोशिश करते हैं।
घर से मच्छर को भगाने के तरीके
पेड़ पौधे लगाएं
आपके घर से भगाने के लिए आप घर में पौधे लगा सकते हैं, अगर आप घर में तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, या टकसाल के पौधे लगाते हैं तो मच्छर इनसे दूर रहते हैं।
शराब
शराब की दुर्गंध की वजह से मच्छर हमेशा दूर रहते हैं एवं आप शराब या बीयर का इस्तेमाल करके मच्छरों को दूर भगा सकते हैं।
लहसुन
लहसुन तो लगभग सभी के घरों में होता है लहसुन की कलियों को कुचलकर पानी में उबालने के बाद इसका स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव करें, इससे मच्छर घर से भाग जाएंगे।
साबुन पानी का घोल
साबुन पानी का घोल मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका है एवं नेचुरल तरीका है, आप किसी साबुन या डिटर्जेंट को पानी में घोल दें एवं इसके बाद इसकी खुशबू की वजह से मच्छर इस पर बैठेंगे, एवं अपने आप बुलबुल में फंसकर मर जाएंगे ।
यह भी पढ़ें सफेद कपड़ो से दाग कैसे हटाए ? इस प्रकार से मिनटों में हट जाएंगे धब्बे