राजस्थान में इन पांच सीटों पर कांग्रेस से भाजपा को दे रही कड़ी टक्कर
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अकेले और कांग्रेस पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही हैं।
लेकिन राजस्थान में पिछले दो चुनावों में कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट जीत नहीं पाई, इस बार कांग्रेस पार्टी राजस्थान में किसी भी हालत में पूरी सीटें भाजपा को देने के पक्ष में नहीं है।
इसीलिए कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे दलों के साथ गठबंधन करके उनके प्रत्याशियों को समर्थन दिया हैं।
राजस्थान की चुरू, बाड़मेर, झुंझुनू झझुनू, करौली धौलपुर और टोंक की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
कांग्रेस ने चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा के बागी राहुल कस्वां को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया, बाड़मेर लोकसभा सीट पर आरएलपी के उम्मेदाराम को कांग्रेस में शामिल कर कांग्रेस मजबूत स्थिति में आ गई।
इधर झुंझुनू लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां से बृजेंद्र ओला भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
टोंक एवं करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को गुर्जर, मीणा एवं मेव वोटर पर भरोसा है।
इधर नागौर सीकर एवं बांसवाड़ा लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का अन्य दलों के साथ गठबंधन है एवं इन तीनों लोक सभा सीटों पर भाजपा के साथ इन दलों की कड़ी टक्कर नजर आ रही हैं।
सीकर से माकपा नेता अमराराम चुनाव लड़ रहे हैं, नागौर से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीएपी नेता राजकुमार रोत चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।