आचार संहिता से पहले कांग्रेस टिकट फाइनल करने की तैयारी में जुटी, प्रदेश चुनाव समिति की जयपुर में बैठक
राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव मूड में नजर आ रही है कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दावा है कि प्रदेश में असर संहिता लगने से पहले टिकट फाइनल कर दिए जाएंगे।
इसको लेकर ग्राउंड से चुनाव समितियों में काम शुरू कर दिया गया है एवं जयपुर में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई इस बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित सभी नेता मौजूद रहे।
इस बैठक में टिकट के पैनल बनाने को लेकर फीडबैक लेने और नाम स्क्रीनिंग कमेटी में भेजने के क्राइटेरिया पर फैसला होगा।
यह भी पढ़ें छात्रसंघ चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान, बोले- सरकार को झुका कर मानेंगे
हालांकि टिकट के बारे में अंतिम फैसला दिल्ली से लिया जा सकता है, यानी कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में टिकटों पर फाइनल फैसले का अधिकार कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ा जा सकता है