छात्रसंघ चुनाव बहाल करने को लेकर आज छात्र अधिकार महारैली, हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगी रैली
राजस्थान सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव रोक लगाने के बाद विभिन्न छात्र संगठन एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल 14 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली का आयोजन करेंगे।
छात्रसंघ चुनाव बहाल करने को लेकर एवं बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने को लेकर आयोजित की जाने वाली इस रैली का नेतृत्व हनुमान बेनीवाल करेंगे।
यह भी पढ़ें सचिन पायलट बोले- कांग्रेस राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बनाएगी सरकार
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार हैं, गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई हैं।