10 साल की बच्ची फंदे पर लटकी, खेलते समय बच्चों से हुआ था झगड़ा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में 10 साल की बच्ची दोस्तों के साथ खेल रही थी एवं इसी दौरान झगड़ा होने के बाद बच्ची ने फंदा लगा लिया।
परिवार के लोग कम पर गए हुए थे, वापस लौटने पर बेटी फंदे पर लटकते हुए मिली। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और सब को अस्पताल ले जाया गया।
बदायूं के रहने वाले रतनपाल कश्यप मैं पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका परिवार ईंट भट्टे पर काम करता है, उसकी बेटी रुचि कश्यप बच्चों के साथ मिट्टी में खेल रही थी, बच्चों में झगड़ा हो गया और बेटी ने कमरे में जाकर फांसी लगा दी।
घटना 13 मई को शाम की है, इधर पुलिस ने 100 का पोस्टमार्टम करवा कर मंगलवार को जो परिजनों को सौंप दिया एवं मामले की जांच थानाधिकारी चंद्र सिंह भाटी कर रहे हैं।
पुलिस भी हैरान है कि इतनी छोटी बच्ची इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है? आखिर फांसी लगने का मुख्य कारण क्या रहा था ?