PM Kisan Samman Nidhi Yojna : पीएम मोदी 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में भेजेंगे 12वीं किस्त
दीपावली से ठीक पहले किसानों के लिए खुशखबरी है कि उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹2000 की 12वीं किस्त पहुंच जाएगी , यह किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को प्राप्त हो जाएगी , जानकारी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को 11:00 बजे पीएम किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे । यह सम्मेलन नई दिल्ली के मेला ग्राउंड मैं आयोजित किया जाएगा।
किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसी सम्मेलन के मौके पर ₹2000 किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्ते अभी तक जारी की जा चुकी है एवं प्रत्येक किस्त में ₹2000 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं ।
बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर सभी लाभार्थियों को ई केवाईसी पूर्ण करवाना जरूरी है , अगर किसी किसान के केवाईसी पूरी नहीं है तो उसे सम्मान निधि योजना की किस्त से वंचित रखा जाएगा।
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर के मैन्युबार पर क्लिक करके फार्मर कॉर्नर पर जाएं । एवं इसके बाद Beneficiary List पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करने के बाद आपने स्टेट को सेलेक्ट करें स्टेट को सेलेक्ट करने के बाद जिले , तहसील , ब्लॉक एवं अपने गांव का चयन करें ।
ऐसा करने के बाद आप Get Report पर क्लिक करें, इसके बाद आपके गांव की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी इस लिस्ट में जिस भी लाभार्थी का नाम होगा , उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी पढ़ें Milk Price : दिवाली से पहले अमूल हुआ महंगा , जानिए कितना महंगा हुआ दूध