सचिन पायलट ने की रविंद्र सिंह भाटी की तारीफ, रविंद्र ने ताकत से चुनाव लड़ा …
राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बाड़मेर लोकसभा सीट पर बोलते हुए कहा कि रविंद्र सिंह भाटी नौजवान हैं उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी हैं व्यक्तिगत पसंद और ना पसंद का मुद्दा नहीं है। सरकार बनाने के लिए कौन सा प्रत्याशी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, इसको ध्यान में रखकर जनता वोट करती हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी तीसरे स्थान पर रहेगी और भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी।
कांग्रेस भाजपा से ज्यादा जीतेगी सीटें
पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है जिनका परिणाम हमें जरूर मिलेगा।