Monkeypox Virus: क्या है मंकीपॉक्स वायरस ? कैसे फैलता है , जानें लक्षण और इलाज

News Bureau
3 Min Read

Monkeypox Virus: क्या है मंकीपॉक्स वायरस? कैसे फैलता है , जानें लक्षण और इलाज

मंकीपॉक्स क्या है , मंकी पॉक्स के लक्षण , मंकीपॉक्स वायरस क्या है , मंकी पॉक्स का इलाज ‍‍, मंकीपॉक्स क्या होता है , मंकीपॉक्स बीमारी क्या है ?  

दुनिया भर के कई देशों में लगातार तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स वायरस को लेकर आम लोगों के बीच डर का माहौल है ज़्यादातर लोगों को यह भी पता नहीं है कि मंकीपॉक्स वायरस क्या है एवं इस वायरस से संक्रमित होने पर हमारे शरीर किस प्रकार से प्रभावित हो सकता है ?

मंकीपाॅक्स वायरस क्या है ?

मंकीपॉक्स वायरस का संबंध ऑर्थोपॉक्सवायरस के परिवार से माना जाता है, एवं यह चेचक की तरह दिखाई देता है।

इस वायरस के अंतर्गत मुख्यतः शरीर पर फफोले बन जाते हैं।

Monkeypox Virus
Monkeypox Virus

मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण

  • बुखार
  • मांसपेशियों व पीठ में दर्द
  • सर्दी लगना एवं त्वचा का फटना
  • सिर दर्द
  • सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (swollen lymph nodes)
  • बार बार खांसी आना एवं शरीर पर खुजली होना
  • शरीर में थकावट महसूस होना
  • गला खराब रहना

मंकीपॉक्स वायरस कैसे फैलता है ?

मंकीपॉक्स वायरस मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति या किसी भी जानवर के संपर्क में आने , काटने एवं छूने से होता है । माना जाता है कि मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित व्यक्ति के साथ बातचीत करने एवं नजदीक आने से या मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति के पास रखी चीजों को छूने से भी मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की संभावना रहती है। मंकीपॉक्स वायरस खासकर चुहों , बंदरों, गायों में अधिक फ़ैलता है।

मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से भी मंकीपॉक्स वायरस हो जाता है।

मंकीपॉक्स वायरस का इलाज

  • मंकीपॉक्स वायरस के लिए अभी तक विशेष तौर पर कोई भी इलाज नहीं है , वहीं मंकीपाॅक्स वायरस से बचने के लिए चेचक का टीका लगाएं ।
  • किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करने से पहले एक नजर देख लें कि मंकीपॉक्स वायरस से व्यक्ति संक्रमित तो नहीं है।
  • मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित व्यक्ति के वस्तुओं को छूने के बाद हाथ सैनिटाइजर से जरूर धो लें।
  • मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण देखने पर प्रारंभ में ही डॉक्टर से संपर्क करें ।

मंकीपॉक्स वायरस कितना घातक है?

मंकीपॉक्स वायरस की दवाइयां अभी तक मौजूद ना होने की वजह से इसे काफी घातक माना जाता है एवं मंकीपॉक्स वायरस में शरीर पर बने फफोले कई बार तो जिंदगी भर के लिए भी स्थाई हो जाते हैं ‌‌‌‌, एवं पूरे शरीर पर धब्बे लग जाते हैं ।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना