कलाकार ओम मुण्डेल को गिरफ्तार करने की मांग….

News Bureau
2 Min Read

राजस्थान के एक भजन कलाकार को गिरफ्तार करने की मांग तुल पकड़ती दिख रही है।

दरअसल पिछले दिनों ओम मुण्डेल नामक व्यक्ति ने एक जागरण के कार्यक्रम में भजन गाते हुए कहा था कि ” जो भी गाय पर अत्याचार करें उसे मार दो , इसके बाद मुण्डेल ने कहा कि उसका मुकदमा ओम मुण्डेल खुद लड़ेंगा,और आपको कोई गिरफ्तार कर दें इतनी किसी की हिम्मत नहीं।”

इसके साथ ही कलाकार ओम मुण्डेल ने दावा भी किया था कि उन्होंने तीन लोगों को मार दिया हैं।और दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ‌‌‌‌‌।

 

इसी विडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर ओम मुण्डेल को गिरफ्तार करने की मांग कर दी।, लोगों की मांग हैं कि ओम मुण्डेल जनता को हत्या करने के लिए उकसा रहा है ।

इसके बाद राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने ट्विटर पर पाली पुलिस को टैग करते हुए मामला की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।

शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर ओम मुंडेल को गिरफ्तार करो हैजटैग के साथ सैकड़ों लोगों ने ट्वीट करने शुरू कर दिए ।

हालांकि ओम मुंडेल की इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ।

 

कौन है ओम मुंडेल

राजस्थान के पाली जिले के डिगराणा निवासी एक भजन कलाकार है, ओम मुंडेल कहते हैं कि वह गायों के लिए जागरण फ्री में करते हैं, मुंडेल ने यह भी कहा है कि नवंबर में दिल्ली में एक आंदोलन करेंगे जिसमें उनकी मुख्य मांग गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की रहेगी ।

ओम मुण्डेल गायों के नाम पर जागरण करते  हैैं । और वो अक्सर गायों के नाम पर पैसों की मांग भी करते हैं। ओम मुण्डेल बताते हैं कि इन पैसों को गऊ शाला में गायों की सेवा के लिए लगाया जाता है ।

 

जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए reallybharat.com 

reallybharat

 

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha