Airtel Down एयरटेल की सेवाएं देशभर में बंद ….

News Bureau
2 Min Read

2 घंटे तक बाधित रही एयरटेल की नेटवर्क सेवाएं

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के नेटवर्क में शुक्रवार सुबह प्रॉब्लम देखने को मिली दरअसल एयरटेल यूजर्स ने ट्विटर पर एयरटेल कंपनी को नेटवर्क के बारे में हो रही परेशानियों से अवगत करवाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:40 बजे के करीब भारत के अहमदाबाद मुंबई चेन्नई दिल्ली जयपुर पटना कोलकाता में एयरटेल ब्रॉडबैंड , इंटरनेट व नेटवर्क के बारे में प्रॉब्लम देखने को मिली , टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने तत्परता दिखाते हुए नेटवर्क की प्रॉब्लम को करीब 2 घंटे बाद ठीक कर दिया । करीब 11:55 पर एयरटेल ने नेटवर्क में आ रही प्रॉब्लम को सुधार दिया।

लेकिन 2 घंटों में एयरटेल यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा , क्योंकि एयरटेल के इंटरनेट के साथ कॉलिंग सुविधा में भी यूजर को प्रॉब्लम आई , एयरटेल भारत के मुख्य टेलीकॉम कंपनियों में से एक मुख्य वजह से इसके यूजर्स देशभर में फैले हुए हैं।

एवं इसके बाद एयरटेल कंपनी ने ट्वीट करके नेटवर्क को ठीक होने की जानकारी दी। , वही ट्विटर पर एयरटेल नेटवर्क डाउन को लेकर एयरटेल यूजर्स द्वारा लगातार ट्वीट करने से  Airtel Down (एयरटेल डाउन ) ट्रेंड में आ गया।

एयरटेल कंपनी के नेटवर्क में प्रॉब्लम आने के बाद लोगों ने एयरटेल कंपनी के नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर मीम बनाकर मजाक उड़ाया।

https://twitter.com/airtelindia/status/1492021184846008321

Share This Article