राजस्थान के 6 जिलों में ओले बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जोधपुर जयपुर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान में 26 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में तेज आंधी एवं ओले गिरने की संभावना है मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान के कई जिलों में 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज आंधी चल सकती है और ओले गिर सकते हैं और ओले गिर सकते हैं, वही चित्तौड़गढ़, सिरोही,जयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग जयपुर के अधिकारियों ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के जोधपुर एवं जयपुर संभाग में 26 नवंबर से हल्की बारिश होगी एवं उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
हालांकि 28 नवंबर से यह विक्षोभ कमजोर होना शुरू हो जाएगा , लेकिन इससे पहले टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, कोटा, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं।