Amazing Interesting fact In Hindi
- दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी अफ्रीकी ब्लैकवुड है। जिसकी कीमत भारतीय रुपया में करीब सात लाख प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हैं । अफ्रीकी ब्लैकवुड लकड़ी को तैयार होने में 60 वर्ष से भी ज्यादा समय लगता है। इस लकड़ी से फर्नीचर , बंसूरी व गिटार आदि कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती है
- भारत का प्रथम बैंक बैंक ऑफ हिंदुस्तान था ,जिसकी स्थापना करीब 1770 में हुई।
- क्या आपने कभी विचार किया है कि पुरानी किताबों का रंग पीला क्यों हो जाता है पुरानी किताबों का पीला रंग ऑक्सीकरण के कारण हो जाता है ऑक्सीकरण में पदार्थ ऑक्सीजन के साथ मिल जाता है और हाइड्रोजन गैस निकल जाती है इसी वजह से पुरानी किताबों का रंग पीला हो जाता है।
- आप अपने मोबाइल में *#07# दर्ज करें , और इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके मोबाइल का रेडिएशन आ जाएगा अगर आपके मोबाइल का रेडिएशन 1.6 wt/kg से चाहता है तो आप तुरंत अपना मोबाइल बदल दें क्योंकि इससे आपके शरीर को नुकसान हो सकता है।
- आपने देखा होगा कि आप जब भी किसी मक्खी को मारने का प्रयास करते हैं तो वह आप के हमले करने से पहले ही उठ जाती है क्योंकि मक्खी को अपने ऊपर आने वाले जोखिम की जानकारी 100 मिली सेकंड में पता चल जाती है।
- धमाल एकमात्र ऐसी फिल्म हैं जो कि बिना कोई हीरोइन और सिंगल ड्रेस में शूट की गई थी।
- क्या आपको पता है कि हमारी अंगुली के आकार का एक बंदर भी पाया जाता है इस बंदर का नाम पिग्मी मार्मोसेट है , एवं यह बंदर संसार का सबसे छोटा बंदर है।
- क्या आप जानते हैं कि चिटियां कभी सोती नहीं हैं , और चिटियों के पास फेफड़े भी नहीं होते हैं।
- क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी मिर्च है जिसे आप खाते हैं तो आप की मौत हो सकती है। इस मिर्च का नाम dragon breath हैं।
- राजस्थान के अजमेर शहर में रहने वाली अल्ट्रा रन सोफिया खान ने 87 दिनों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दौड़ लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था , कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सूफिया खान ने 4035 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण की थी।
- क्या जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी पक्षी है जिसके हाथ लगाने पर वह मर जाता है यानी कि उस पक्षी को छुने पर वह पक्षी मर जाता है और इस पक्षी का नाम टिटोनी पक्षी है।