पाकिस्तान पहुंचकर अंजू ने नसरुल्ला से किया निकाह, अपनाया इस्लाम धर्म
भारत से पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह करने की खबर सामने आ रही है वही बताया जा रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर दिया है और अब उसका नया नाम फातिमा है।
इधर ज़ी न्यूज़ मीडिया का दावा है कि उन्होंने अंजू से बात की और अंजू ने निकाह से इनकार किया , मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने इस्लामिक धर्म को स्वीकार नहीं किया है और ना ही उसने निकाह किया । वही अंजू एवं नसरुल्ला के निकाह में गवाह बने एक शख्स का शपथ पत्र एवं हलफनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह भी पढ़ें राजस्थान की अंजू प्यार में पहुंची पाकिस्तान , बोली 2 दिन में वापस आउंगी
मोबाइल पाकिस्तान से अंजू एवं नसरुल्ला के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं एवं इन वीडियोस को प्री वेडिंग शूट बताया जा रहा है।