गुरु एवं पुलिस के रूप में सेवा देने वाले आशु सर ने आम जनता के बीच दिया संदेश….

News Bureau
3 Min Read

आशु सर ने नहीं लिया अपने विवाह में दहेज 

गुरु के रूप में शिक्षक अक्सर पढ़ा तो देते हैं , लेकिन अगर खुद के जीवन में उन्हीं बातों को फॉलो करने की बात की जाए, तो बहुत कम ऐसे शिक्षक मिलेंगे जो अपनी जिंदगी में भी अपनी कही हुई बातों पर उतरते हैं।

आशु चौहान की शादी

राजस्थान के सीकर जिले की कावंट निवासी सुरेंद्र कुमार चौहान के पुत्र आशु चौहान की शादी 10 फरवरी को झुंझुनू के चिरंजी लाल की पुत्री ललिता के साथ धूमधाम से आयोजित की गई , आशु चौहान वैसे तो पुलिस कांस्टेबल में नौकरी करते हैं लेकिन वह पुलिस में सेवा देने के साथ बीकानेर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं , परिवार जनों के मुताबिक इस शादी में वर आशु चौहान एवं वर पक्ष द्वारा दहेज नहीं लिया गया , एवं एक शिक्षक व पुलिसकर्मी होने के नाते अपनी शादी में चौहान द्वारा दहेज नहीं लेकर समाज को संदेश देने की कोशिश की।

आशु सर के नाम से प्रसिद्ध आशु चौहान के पास पढ़ने वाले विद्यार्थियों से इस बारे में चर्चा की गई तो बताया कि आशु अक्सर कक्षा में भी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रयास करते दिखाई देते हैं एवं उन्होंने शादी से पहले भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे छात्रों से निवेदन किया था कि वह अपनी शादी में दहेज नहीं लें , आशु सर ने बताया कि वो भी अपनी शादी में दहेज नहीं लेंगे।

आशु चौहान अपने यूट्यूब चैनल पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री में पढ़ाते हैं ‍‍ , एवं उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं।

आशु चौहान की शादी में कई और भी कोचिंग संचालक शामिल हुए थे , जिसमें गुरुकुल के सुभाष चारण , उत्कृष्ट क्लासेस के कुमार गौरव एवं तैयारी करलो कोचिंग संस्थान के विजयपाल आदि शामिल रहे ।

समाज के लोग भी आशु चौहान की शादी में चौहान द्वारा लिया गया निर्णय समाज के लिए सराहनीय बताया ।

राजेंद्र राठौड़ पर भड़के स्पीकर : बोले हंगामा करवा कर मुझे ज्ञान दे रहे हो

Share This Article