सियासत के बीच वैलेंटाइन डे पर सतीश पूनिया का गोविंद सिंह डोटासरा के बयान
आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है और वैलेंटाइन डे प्रेम का प्रतीक होता है यह तो सभी जानते हैं लेकिन राजनीति में वैलेंटाइन डे का कोई खास मतलब नहीं होता क्योंकि राजनीति में अक्सर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को कोसते रहते हैं एक दूसरे की कमियां ढूंढते रहते हैं , लेकिन राजस्थान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है , राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं गोविंद सिंह डोटासरा , वहीं राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है सतीश पूनिया।
साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी हैं लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन राजस्थान की न्यूज़ संस्थान राजस्थान पत्रिका ने जब दोनों से एक दूसरे के व्यक्तित्व पर प्रश्न पूछा तो कुछ यूं कहते नजर आए ।
गोविंद सिंह डोटासरा – सतीश पूनिया सभ्य अनुशासित एवं मेहनती नेता हैं , उनके व्यक्तित्व में संगठनात्मक क्षमताओं का भरपूर समावेश हैं, सतीश पूनिया सभी लोगों को साथ लेकर चलने की हमेशा कोशिश करते हैं।
सतीश पूनिया – गोविंद सिंह डोटासरा एक आक्रामक और मजबूत नेता हैं, विपक्ष में होने के बावजूद, उन्होंने विधानसभा में काफी आक्रामकता दिखाई थी, पिछली बार भी जब कांग्रेस केवल 21 सीटें जीत सकी , अपनी बात खुल कर रखी।
इससे पहले विधानसभा शुरू होने के दिन अशोक गहलोत ( जो कि राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं ) व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा में हंसी मजाक की बातें की थी , भले ही राजस्थान की विधानसभा में तीन-चार दिनों तक लगातार भारतीय जनता पार्टी द्वारा हंगामे किए गए हो लेकिन कहीं ना कहीं नेता आपसी विरोध को मतभेद के रूप में देखते हैं , ना कि मन भेद के रूप में ।
वैलेंटाइन डे पर इन दोनों नेताओं के बयान राजस्थान की राजनीति में एक सभ्य साफ छोड़ने की हिम्मत रखते हैं।
क्या राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर दोनों पार्टियों के नेता आपस में मिलजुल कर राजस्थान को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं ?