एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जमानत खारिज
हाल ही में हुए राजस्थान के उपचुनाव में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का मामला सुर्खियों में रहा था।
नरेश मीणा समरावता मामले में अभी तक जेल में है, जहां उनियारा एसीजेएम कोर्ट में जज ने शुक्रवार को नरेश मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
नरेश मीणा की ओर से 7 दिसंबर को जमानत याचिका दायर की गई थी, गुरुवार को सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
नरेश के खिलाफ उपचुनाव के दौरान चार मामले दर्ज किए गए थे, इसमें एसडीएम को थप्पड़ मारने, राज कार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हिरासत से भागने व आगजनी करने के मामले शामिल हैं।
इस मामले में नरेश मीणा समेत 52 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जांच में चार आरोपी नाबालिग मिले थे जिन्हें सशर्त जमानत हो चुकी है व अन्य की जमानत खारिज हो चुकी हैं।