बालोतरा में घूमने की जगह कौनसी हैं balotra me ghumne ki jagah

बालोतरा में घूमने की जगह कौनसी हैं balotra me ghumne ki jagah

पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर जिले से अलग होकर नया जिला बनने वाले बालोतरा में पर्यटक आकर्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

बालोतरा शहर कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, बालोतरा में सूती व पॉलिएस्टर कपड़ों के रंगाई-छपाई का किया जाता हैं।

बालोतरा में घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह
  • खेड़ मंदिर – बालोतरा में भगवान रणछोड़ राय भगवान का मंदिर हैं, यह मंदिर एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थान के रूप में प्रसिद्ध है।
  • तिलवाड़ा – बालोतरा से कुछ दूरी पर स्थित तिलवाड़ा मंदिर मल्लीनाथ पशु मेले के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर साल मार्च अप्रैल में मेला लगता है।
  • रानी भटियाणी मंदिर – बालोतरा के जसोल में रानी भटियाणी मंदिर है, यह मंदिर भी प्रसिद्ध मंदिर है।
  • नाकोड़ा व बिठुजा मंदिर – बालोतरा में ये मंदिर भी देखने योग्य दर्शनीय स्थल हैं।

बालोतरा के निकट पचपदरा में राजस्थान की पहली रिफाइनरी का निर्माण किया गया हैं, इससे बालोतरा को विकसित होने में सहायता मिलेगी।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts