12वीं के बाद आर्ट्स में करियर | career in arts after 12th

News Bureau
3 Min Read

12वीं के बाद आर्ट्स में करियर | career in arts after 12th

वर्तमान समय में देखा जाए तो ज्यादातर विद्यार्थी दसवीं कक्षा के बाद कला वर्ग यानी कि आर्ट्स सब्जेक्ट का चयन करते हैं , आज हम बात करेंगे कि आर्ट्स सब्जेक्ट मैं 12th पास करने के बाद आगे हमारा कैरियर कैसा रहेगा।

Really Bharat

12वीं के बाद आर्ट्स में करियर

  • अगर आप आर्ट्स सब्जेक्ट का चयन करते हैं, तो आप आदि ग्रेजुएट के रूप में b.a. कर सकते हैं  , लेकिन आप बीएससी और बीकॉम नहीं कर पाएंगे , वही बी ए करने के बाद आप पोस्टग्रेजुएट के रूप में m.a. कर सकते हैं।
  • अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो आप ट्वेल्थ पास करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं एलएलबी करने के बाद आप एक वकील के रूप में फंसने जाएंगे।
  • अगर आप आईएएस , आईपीएस या थानेदार , तहसीलदार पटवारी जैसी सिविल सर्विस में लगना चाहते हैं तो आर्ट्स सब्जेक्ट में एक बेहतर कैरियर हो सकता है क्योंकि आर्ट्स विषय से संबंधित सवाल सिविल सर्विस परीक्षा में ज्यादा पूछे जाते हैं। इसलिए इन परीक्षाओं में ज्यादातर टॉप करने वाले छात्र कला वर्ग के छात्र होते हैं।
  • अगर कोई लड़की आर्ट्स सब्जेक्ट से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल सेक्टर में जाना चाहती है तो वह ANM कर सकती है।
  • आर्ट सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप अपने संबंधित राज्य में पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं एवं भारतीय सेना में भी जा सकते हैं।
  • कला परीक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद आप आईटीआई जैसे डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इन डिप्लोमा में आपको कोई भी कार्य करना सिखाया जाता है।
  • बारहवी उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएट करके b.ed कर सकते हैं जिसके बाद अध्यापक बन जाएंगे , आप चाहे तो सरकारी नौकरी ले सकते हैं , खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं या फिर कोई भी निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं।
  • आर्ट सब्जेक्ट से 12 वीं के बाद आप लेखक , सिंगिंग या एक्टर का भी काम कर सकते हैं , जो कि वर्तमान समय में ज्यादा पॉपुलर होता जहा रहा है।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौनसा है ? , सबसे ज्यादा कमाई किस बिजनेस में होती हैं ? , Best Business Idea for 2022

Share This Article