किरोड़ी लाल मीणा के मोबाइल नंबर , Dr Kirodi Lal Meena Mobile Number
राजस्थान से राज्यसभा सांसद एवं पूर्व विधायक किरोडी लाल मीणा के कांटेक्ट नंबर यानि की मोबाइल नंबर के बारे में आज हम बात करेंगे ।
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर राजनीति में है , वहीं डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने चिकित्सा के पेशे के लिए डॉक्टर की डिग्री कर रखी है।
राजस्थान में किरोडी लाल मीणा को किसान नेता के रूप में जाना जाता है , किरोड़ी लाल मीणा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर उस समय के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ भाजपा सरकार का काफी विरोध किया था , लेकिन इसके बाद राजस्थान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मनाने में कामयाब हो गई ।
इसके बाद किरोडी लाल मीणा को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में सांसद के तौर पर भेज दिया , 2021 में आयोजित रीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर सांसद किरोडी लाल मीणा ने जयपुर में कई बार बेरोजगारों के साथ मिलकर आंदोलन किए । इसके बाद गहलोत सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और रीट परीक्षा को रद्द करना पड़ा।
कहते हैं कि जो भी व्यक्ति किरोड़ी लाल मीणा के घर तक जाता है किरोड़ी लाल मीणा उन्हें वापिस कभी भी खाली हाथ नहीं भेजते , यानी कि उस व्यक्ति का कार्य जरुर होता है ।
किरोड़ी लाल मीणा के मोबाइल नंबर
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के मोबाइल नंबर ( Kirodi Lal Meena mobile number )- 9414077707 , 9013180073
किरोड़ी लाल मीणा ऑफिस मोबाइल नंबर ( kirodi Lal Meena office contact number ) – 0141-2373047
किरोड़ी लाल मीणा व्हाट्सएप नंबर ( kirodi Lal Meena WhatsApp Number ) – 9414077707
किरोडी लाल मीणा अन्य मोबाइल नंबर – ( kirodi Lal Meena contact number ) – 011-23708228,011-23708229,0141-2373047
किरोड़ी लाल मीणा स्थाई निवास स्थल ( kirodi Lal Meena permanent address ) – Vill. Khohra, P.O. – Badabujug, Teh. – Mahawa,Distt. – Dausa, ( Rajasthan )
किरोड़ी लाल मीणा का वर्तमान एड्रेस ( kirodi Lal Meena Present Address ) – Kirodi Lal Meena House Address: 3/80, SFS Agarwal Farm, Mansarovar, Jaipur ( Rajasthan )
( संपर्क करने से पहले एक बार अपने स्तर पर प्रमाणित जरूर कर लें , हो सकता है कि किरोडी लाल मीणा द्वारा अपने मोबाइल नंबर बदल दिए गए हो )
किरोड़ी लाल मीणा के मोबाइल नंबर क्या है ?
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के मोबाइल नंबर जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए , ताकि आपको डॉक्टर किरोडी लाल के मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर का पता चल सके।
किरोड़ी लाल मीणा के WhatsApp Number क्या है ?
किरोड़ी लाल मीणा के मोबाइल नंबर व Whatsapp Number जानने के लिए यहां क्लिक करें , ताकि पुरी जानकारी मिल सके।