25000 की इनामी डमी अभ्यर्थी वर्षा को गिरफ्तार किया
जोधपुर आईजी टीम ने सोमवार को इनामी डमी अभ्यर्थी वर्षा को गिरफ्तार किया, वर्षा जोधपुर में प्रथम श्रेणी की महिला शिक्षिका है।
बता दें कि वर्षा पर ₹25000 का इनाम रखा गया था, वर्षा ने भगवती एवं इंदुबाला की जगह परीक्षा देकर नौकरी लगवाई थी।
इन दोनों बहनों के भाई इस जगदीश सियाग से परीक्षा देने के लिए वर्षा ने 15-15 लाख रुपए लिए थे।
इंदु बाला इस परीक्षा में 1139 वे नंबर पर, भगवती 248 एवं वर्षा स्वयं 843 मेरिट पर रही थी।
इधर बर्खास्त इंस्पेक्टर गोपाल सारण एवं अफीम तस्कर ओमप्रकाश के खुलासे के बाद 15 और ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर है।
इन दोनों ने अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया था।
गोपाल सारण ने 8 व ओमप्रकाश ने 7 अभ्यर्थियों की जानकारी दी हैं।
कमेटी ने SI भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मानी
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर पांच मंत्रियों की पहली कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक सोमवार को हुई । मंत्रियों ने जांच एजेंसियों से सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामलों की रिपोर्ट ली।
अब 10 अक्टूबर को बैठक में एसओजी, पुलिस एसआईटी की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा।
इसके बाद भारतीय रद्द करने की मुख्यमंत्री को अनुशंसा भेजी जा सकती हैं।
कमेटी की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा इसी सप्ताह गुड न्यूज आएगा।