आज 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर होगा ऐलान
चुनाव आयोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को दोपहर 12 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान मध्य प्रदेश मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव एक चरण में करवाए जाने की संभावना है एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें किसानों को खेतों के तारबंदी करने के लिए सरकार दे रही राशि, राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा कैसे उठाएं
आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे, मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर, तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर, मिजोरम की कुल 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।