फर्जी कॉल कैसे करें , नंबर बदलकर कॉल कैसे करें , Fake call kaise kre

फर्जी कॉल कैसे करें ( Fake call kaise kre ) कई बार हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के मजाक करने के लिए नंबर बदलकर…

फर्जी कॉल कैसे करें ( Fake call kaise kre )

कई बार हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के मजाक करने के लिए नंबर बदलकर कॉल करना चाहती है लेकिन हमारे फोन में इस प्रकार का कोई सिस्टम नहीं होता कि हम नंबर बदलकर कॉल करें इसलिए हमें नई सिम का रेट की आवश्यकता होती है लेकिन आपको बताने वाले हैं कि आप नई सिम खरीदी बिना किसी को भी कॉल कर सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रुपया देना नही होगा , हमारी दी गई ट्रिक से आप अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल कर सकते हैं और आपके नंबर भी अगले व्यक्ति के पास नहीं जाएंगे । 

अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप अपने परिवार के किसी नंबर पर कॉल करके पहले ट्राई कर सकते हैं और इसी के बाद आप किसी को भी नंबर बदलकर कॉल करके उसके साथ मजाक कर सकते हैं।

 

Fake call kaise kre
Fake call kaise kre

नंबर बदलकर कॉल कैसे करें

  • आप भी नंबर बदल कर किसी को फर्जी कॉल करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आप यहा Click now पर क्लिक करें
  • यहां क्लिक करने के बाद आप सीधे गूगल पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे।
  • गूगल पर आपके सामने काॅल इंडिया (Call India) के नाम से एक ऐप खुलेगा।
  • आप इस ऐप को बेझिज्जक डाउनलोड कर दीजिए क्योंकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है , मतलब हमारा किसी भी प्रकार का डाटा नहीं चुराएगा।
  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन कीजिए।
  • इस ऐप को ओपन करने पर आपके सामने एक डायल पैड आएगा।
  • लेकिन इसके मैन्यू पर जाने पर आपको दिखाई देगा , सिक्कों के बारे में।
  • यानी कि जब आप के 2000 सिक्के हो जाएंगे तब आप 1 मिनट तक किसी भी व्यक्ति के साथ फर्जी कॉल कर सकते हैं, लेकिन 2000 से कम से कम होने पर आप किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे।
  • अब बात यह आती है कि यह सिक्के कहां से आते हैं कैसे लाएं ‍? अगर आपको लंबे समय के लिए यह ऐप यूज करना है तो फिर आप सिक्के खरीद सकते हैं इसके लिए आपको लगभग ₹200 को 1 घंटे के लिए देने होंगे।
  • या फिर आप विज्ञापन देखकर फ्री में भी सिक्के कमा सकते हैं , एक बार 15 सेकंड का विज्ञापन देखने से आपको लगभग 200 से 300 सिक्के मिलेंगे।
  • इसके अलावा आपको रोज इस ऐप पर आने पर गिफ्ट के रूप में 1000 सिक्के मिलते रहेंगे।

 

फ्री फायर (Free Fire ) समेत 54 ऐप भारत सरकार द्वारा बैन