गूगल में फोटो कैसे डालें , Google me photo kaise dale

गूगल पर फोटो कैसे डाले | गूगल में फोटो कैसे डालें | गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें | Google me photo kaise Dale | Google mein photo kaise dale | Google pr photo kaise dale | Google me Photo Kaise dale

गूगल में फोटो कैसे डालें , Google mein photo Upload kaise Kare | Google me photo kaise dale 

Fake call kaise kre

 

कई बार हम लोग जब गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उससे संबंधित व्यक्ति का फोटो और बायोडाटा जरूर आता है , इसको देखकर हम भी सोचते हैं कि अगर हमारा भी फोटो गूगल पर होता तो अच्छा लगता है , लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि हमारा फोटो गूगल में कैसे डालें ? ,

अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल में फोटो डालने के लिए गूगल पैसे लेता है तो यह बिल्कुल गलत बात है । गूगल पर फोटो डालने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है।

गूगल पर दो तरीकों से फोटो अपलोड कर सकते हैं।

गूगल में फोटो कैसे डालें – पहला तरीका 

आप फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया अकाउंट जरूर यूज करते होंगे ‍‍, आप इन सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपना फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते हैं , यानी कि आप इस तरीके से गूगल में अपना फोटो डाल सकते हैं ।

आपको सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ फोटो अपलोड करना होगा , एवं इसके एक या दो दिन बाद आपको आपका फोटो गूगल पर दिखना शुरु हो जाएगा , लेकिन ध्यान रखें कि सोशल मीडिया अकाउंट भी आपके नाम से ही होगा तो आपका फोटो जल्दी गूगल में इंडेक्स होगा, लेकिन कई बार हमारे ही नाम से प्रसिद्ध लोग होते हैं तो हमारा फोटो गूगल में नहीं आ पाता है , जैसे आपका नाम अल्बर्ट आइंस्टीन है , तो आपको पता होगा कि अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक थे , ऐसी स्थिति में आपका फोटो गूगल में आने की संभावना बहुत कम रहती है।

एवं इसके लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा।

गूगल में फोटो कैसे डालें  – दूसरा तरीका

सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के अलावा आप किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं , वर्तमान में कई ऐसी वेबसाइट है जो आपकी डिटेल जैसे कि आपका फोटो , आपके बारे में जानकारी गूगल पर अपडेट करती हैं एवं इसके बदले आपसे थोड़ा बहुत चार्ज भी लेती है।

लेकिन अगर आप स्वयं वेबसाइट बनाते हैं तो वेबसाइट बनाने के लिए काफी खर्चा आएगा , एवं इसके बाद भी आपको प्रति वर्ष रुपए देने पड़ेंगे , नहीं तो आप किसी भी ऐसी वेबसाइट को ढूंढ दीजिए जो फ्री में या थोड़े रूपयों में लोगों की जानकारी गूगल में अपडेट करती है।

हालांकि सोशल मीडिया की बजाय वेबसाइट के फोटो गूगल में अपडेट जल्दी होते हैं एवं सोशल मीडिया के फोटो से पहले आने की संभावना होती है।

HDFC bank se loan Kaise len , एचडीएफसी‌ बैंक लोन की जानकारी

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts