23 को बाड़मेर आएंगे हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर

News Bureau

23 को बाड़मेर आएंगे हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और एएसपी पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर 23 नवंबर को बाड़मेर और बालोतरा जिले की विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करके वोट की अपील करेंगे।

23 नवंबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एवं एएसपी पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवारों की समर्थन में जनसभा करने हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

हालांकि अभी तक विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन बायतु, सिवाना, रामसर, धनाऊ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आरएलपी नेताओं ने बताया कि आधिकारिक रूप से 22 नवंबर सुबह तक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी जारी कर दी जाएगी।

22 नवंबर को पीलीबंगा विधानसभा सीट, संगरिया विधानसभा सीट, कोलायत, फलोदी विधानसभा सीट, जायल विधानसभा सीट, परबतसर, लोहावट व पुष्कर विधानसभा सीट पर आरएलपी एवं अजायज समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवारों के समर्थन में दोनों नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment