हिजाब क्या है ? हिजाब क्या होता है ? Hijab Kya hai

News Bureau
3 Min Read

हिजाब क्या होता है ? हिजाब क्या है

Hijab kya hai

हिजाब का मतलब पर्दा होता है बताया जाता है कि कुरान में पर्दे का मतलब किसी कपड़े के परदे से नहीं बल्कि महिला एवं पुरुषों के बीच के बीच के पर्दे से हैं , लेकिन हिजाब का मतलब सिर ढकने से है , हिजाब में महिलाएं सिर्फ अपने बालों को ढकती है। यानी कि किसी भी कपड़े से महिलाओं द्वारा अपने सिर और गर्दन को ढक देना हिजाब कहलाता है।

20220208 204005
Hijab , burka , nkab

हिजाब पहनने से महिला का सिर पर चेहरा दिखाई देता है और महिला के बाल ढके हुए रहते हैं।

I LOVE YOU लिखी साड़ी का बाजार में विरोध , कपड़ा व्यापारियों को आना पड़ा बैकफुट पर

लेकिन बुर्का से अलग है बुर्का एक ऐसा वस्त्र होता है जिसमें महिलाओं का पांव से लगाकर सिर तक अंग ढका हुआ होता है। यहां तक कि महिलाओं की आंखों पर भी एक जालीदार कपड़ा लगा हुआ होता है। इन वस्त्रों में महिलाओं का कोई भी अंग नहीं दिखता है ।

दुपट्टा एक इसी प्रकार का वस्त्र होता है जिसे महिलाएं अपने कंधों पर रखती है ‌‌ , नकाब भी एक तरह का कपड़ा होता है जिससे महिलाओं का पूरा शरीर ढका होता है इसमें महिलाओं का चेहरा भी नजर नहीं आता , यानी कि महिलाओं का पूरा शरीर ढका हुआ होता है।

वहीं कुछ देशों में नकाब, बुर्का व हिजाब पहने पर प्रतिबंध है एवं कई देशों में जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है ‌‌, जिसमें सीरिया व फ्रांस जैसे कई दिन शामिल है।

फरवरी 2022 में कर्नाटक में कुछ लड़कियां द्वारा स्कूल व कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने कर कॉलेज व स्कूल संचालकों द्वारा लड़कियों को मना किया गया लेकिन इसके बाद यह मामला गरमा गया एवं मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था ।

स्कूल व कॉलेज संचालकों ने कानून का करार देते हुए स्कूल में हिजाब पहनने से मना कर दिया था ।

दरअसल ये हिजाब , नकाब व बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पहनावा माना जाता है , और मुस्लिम धर्म गुरु भी हिजाब जैसे पहनावों का समर्थन करते हैं ।

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना