हिजाब क्या होता है ? हिजाब क्या है
Hijab kya hai
हिजाब का मतलब पर्दा होता है बताया जाता है कि कुरान में पर्दे का मतलब किसी कपड़े के परदे से नहीं बल्कि महिला एवं पुरुषों के बीच के बीच के पर्दे से हैं , लेकिन हिजाब का मतलब सिर ढकने से है , हिजाब में महिलाएं सिर्फ अपने बालों को ढकती है। यानी कि किसी भी कपड़े से महिलाओं द्वारा अपने सिर और गर्दन को ढक देना हिजाब कहलाता है।
हिजाब पहनने से महिला का सिर पर चेहरा दिखाई देता है और महिला के बाल ढके हुए रहते हैं।
I LOVE YOU लिखी साड़ी का बाजार में विरोध , कपड़ा व्यापारियों को आना पड़ा बैकफुट पर
लेकिन बुर्का से अलग है बुर्का एक ऐसा वस्त्र होता है जिसमें महिलाओं का पांव से लगाकर सिर तक अंग ढका हुआ होता है। यहां तक कि महिलाओं की आंखों पर भी एक जालीदार कपड़ा लगा हुआ होता है। इन वस्त्रों में महिलाओं का कोई भी अंग नहीं दिखता है ।
दुपट्टा एक इसी प्रकार का वस्त्र होता है जिसे महिलाएं अपने कंधों पर रखती है , नकाब भी एक तरह का कपड़ा होता है जिससे महिलाओं का पूरा शरीर ढका होता है इसमें महिलाओं का चेहरा भी नजर नहीं आता , यानी कि महिलाओं का पूरा शरीर ढका हुआ होता है।
वहीं कुछ देशों में नकाब, बुर्का व हिजाब पहने पर प्रतिबंध है एवं कई देशों में जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है , जिसमें सीरिया व फ्रांस जैसे कई दिन शामिल है।
फरवरी 2022 में कर्नाटक में कुछ लड़कियां द्वारा स्कूल व कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने कर कॉलेज व स्कूल संचालकों द्वारा लड़कियों को मना किया गया लेकिन इसके बाद यह मामला गरमा गया एवं मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था ।
स्कूल व कॉलेज संचालकों ने कानून का करार देते हुए स्कूल में हिजाब पहनने से मना कर दिया था ।
दरअसल ये हिजाब , नकाब व बुर्का मुस्लिम महिलाओं का पहनावा माना जाता है , और मुस्लिम धर्म गुरु भी हिजाब जैसे पहनावों का समर्थन करते हैं ।