छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के कमल चौधरी व विनोद भूदोली पानी की टंकी पर चढ़े
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव निरस्त करने के बाद छात्र नेता लगातार सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, मंगलवार रात को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता कमल चौधरी एवं विनोद भूदोली राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए।
प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं दोनों छात्र नेताओं के साथ समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं छात्र नेताओं ने टंकी पर चढ़कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किए हैं।
छात्रनेता कमल चौधरी व विनोद भूदोली की मांग है कि राजस्थान में छात्रसघ चुनाव शुरू करवाए जाएं।
यह भी पढ़ें राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, जयपुर में छात्र नेताओं ने सीएम का विरोध किया