राजस्थान पंचायती राज चुनाव का परिणाम 4 सितंबर को जारी होगा ।
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर से पहले अधिकांश जिलों में पंचायती राज चुनाव हो गए थे लेकिन कई जिले शेष बस गए।
अगस्त माह में हुए राजस्थान के 6 जिलों पंचायती राज चुनाव का परिणाम सितंबर को घोषित होगा।
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि छः ज़िलों के जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान व उपप्रधान का चुनाव होना था ।
6 जिलों में कुल 200 जिला परिषद सदस्य एवं 1564 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होंगे , इनमें से एक जिला परिषद सदस्य एवं 26 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए ।
अब शेष बचे कुल 199 जिला परिषद सदस्य एवं 1537 पंचायत समिति सदस्य का परिणाम शनिवार को जारी किया जाएगा।
चुनाव परिणाम की प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीनों चरणों में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि मतदान गणना में वही कर्मचारी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कम से कम एक कोरोना वैक्सीन की डोज लगा दी है।
चुनाव परिणाम लाइव परिणाम
आप नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके अपने क्षेत्र का पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य का लाइव परिणाम देख सकते हैं।
जैसे जैसे चुनाव की मतगणना होती जाएगी रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे
यहां क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई पूरी डिटेल ध्यान पूर्वक सम्बिट कर देनी हैं।
जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य लाइव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।