अरब सागर में बड़ा हादसा, इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त
भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) का विमान की गुजरात के करीब अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है एवं इस दौरान हेलीकॉप्टर में कुल चार क्रु मेंबर सवार थे, जिनमें से एक चालक को बचा लिया। एक चालक की तलाश जारी है दो पायलट भी लापता है।
इसी हेलीकॉप्टर ने बचाई थी 67 लोगों की जान
भारतीय तटरक्षक बल की उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर ने गुजरात में आई तूफानी बारिश के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी।
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सोमवार रात को पोरबंदर के पास समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग की थी।