मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे शहीद स्मारक, SI भर्ती विवाद के धरने पर पहुंचे
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में शामिल हुए।
Contents
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ‘मैं युवाओं के बिना नहीं रह सकता, मैं युवाओं का दर्द समझता हूं, इधर से गुजर रहा था तो आना पड़ा।’
यहां किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, युवाओं ने कहा कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने धरना स्थल पर आकर मजबूती से साथ देने का आश्वासन दिया, कि वे फिर से आएंगे और लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा।
25 मई को बड़ा प्रदर्शन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 25 मई को हुंकार रैली आयोजित की जाएगी।
सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने एवं आरपीएससी पुनर्गठन सहित कई मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।