विधायक बाबू सिंह ने मांगी माफी, कहा गुस्से में मामला बढ़ गया था
शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने मतदान के दिन बीएसएफ जवान के साथ हुई बहस को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करके माफी मांगी।
बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि अगर इस घटना से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं क्षमा चाहता हूं, मेरा उद्देश्य किसी को धमकाना नहीं था, मेरे से गुस्से में वह सब हो गया।
लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन विधायक बाबू सिंह नाथडाऊ के बूथ पर पहुंचे और यहां पर तैनात बीएसएफ जवान व पोलिंग अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आए।
विधायक ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बीएसएफ जवान महिलाओं की आईडी चैक करने के नाम पर परेशान कर रहा था, इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और वहां पर इसी बात को लेकर बहस हो गई।
हालांकि इसके बाद बाबू सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।